नई दिल्ली, मई 20 -- स्मार्टफोन मार्केट में नया ट्रेंड अब पतले डिजाइन वाले फोन्स का सामने आ रहा है। हाल ही में Samsung ने भारत में अपना सबसे पतला फ्लैगशिप फोन Galaxy S25 Edge लॉन्च किया है, जिसकी मोटाई मात्र 5.8mm है। यह डिवाइस सैमसंग के अब तक के सबसे पतले और स्टाइलिश स्मार्टफोनों में से एक है, जो न केवल परफॉर्मेंस के लिहाज से बल्कि डिजाइन के मामले में भी मार्केट में नया बेंचमार्क सेट करता है। डिवाइस को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में एक नए चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है। यह चैलेंज किसी बड़े ब्रैंड से नहीं, बल्कि अफॉर्डेबल सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने वाले ब्रैंड Infinix से आने वाली है। खबर है कि Infinix एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम Infinix Hot 60 Pro+ होगा। दावा है कि यह स्मार्टफोन भी 6mm से कम मोटाई के साथ आएगा, औ...