नई दिल्ली, जुलाई 23 -- सैमसंग फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिछले साल लॉन्च हुआ कंपनी का फोल्डेबल फोन- Samsung Galaxy Fold 6 5G AI अपने लॉन्च प्राइस से 38 हजार रुपये सस्ता हो गया है। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 1,64,999 रुपये थी। फोन का यह वेरिएंट अब अमेजन पर 1,26,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर हैं और ICICI बैंक अमेजन पे क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं, तो आपको 6349 रुपये की और छूट मिलेगी। इससे फोन की कीमत घट कर 1,20,649 रुपये हो जाएगी। ऐसे में सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन टोटल 44350 रुपये सस्ते में आपका हो सकता है। फोन पर 49250 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कं...