नई दिल्ली, अगस्त 19 -- Samsung के कुछ यूजर्स के लिए ये खबर अच्छी नहीं है। दरअसल सैमसंग ने अपने चार स्मार्टफोन्स के सॉफ्टवेर अपडेट को बंद कर दिया है। बता दें कि सैमसंग हमेशा अपने Galaxy ग्राहकों को लंबे सॉफ़्टवेयर और सुरक्षा अपडेट्स देने के लिए जाना जाता है। लेकिन अब कंपनी 2021 में लॉन्च हुए फोन्स को अपडेट नहीं देने वाली है। इस कदम का मतलब है कि अब ये फोन नए फीचर्स, सुरक्षा पैच और ओएस अपडेट नहीं पायेंगे। यानी अगर आप इनमें से कोई मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुरक्षा और ऐप कम्पैटिबिलिटी के मामले में जोखिम बढ़ सकता है। ऐसे में अपने फोन की सुरक्षा और बेहतर अनुभव बनाए रख पाना मुश्किल हो सकता है। कौन-कौन से Galaxy फोन अब नहीं होंगे अपडेट Samsung ने अपने चार लोकप्रिय स्मार्टफोनों Galaxy A22, Galaxy F22, Galaxy M32, और Galaxy M42 5G के लिए सॉफ़्टव...