नई दिल्ली, फरवरी 10 -- सैमसंग इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम गैलेक्सी F06 5G है। सैमसंग ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। सैमसंग का यह फोन शानदार एचडी+ डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी के साथ 50MP का कैमरा भी ऑफर करेगा। साथ ही यह फोन चार जेनरेशन के ओएस अपग्रेड्स को भी सपोर्ट करेगा। आइए जानते हैं इस फोन के खास फीचर्स के बारे में।इन फीचर्स के साथ आएगा सैमसंग गैलेक्सी F06 5G कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह फोन 5G नेटवर्क के 12 बैंड्स को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा...