नई दिल्ली, जून 1 -- Samsung अपना नया टैब जल्द लॉन्च कर सकता है। कंपनी के इस अपकमिंग टैब का नाम- Galaxy Tab S11 Ultra है। टैब के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच एक लीक रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार कंपनी इस नए टैब में बड़ी बैटरी ऑफर करने वाली है। एक लेटेस्ट सर्टिफिकेशन फाइलिंग की मानें तो कंपनी इस टैब में 11374mAh की रेटेड कैपेसिटी वाली बैटरी देने वाली है। कंपनी इसे 11,700mAh से 11,900mAh की टिपिकल कैपेसिटी की बैटरी वाले टैब के तौर पर प्रोमोट कर सकती है। सैमसंग ने गैलेक्सी टैब S10 अल्ट्रा को 10,880mAh की रेटेड और 11,200mAh की टिपिकल कैपेसिटी के साथ लॉन्च किया था। आपको लग लगता है कि नए टैब और पिछले टैब की बैटरी में यह बहुत बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन यह पहली बार है कि कंपनी अपनी अल्ट्रा टैबलेट सीरीज की बै...