नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- त्योहरी मौसम के शुरुआत से ठीक पहले, Samsung ने अपने एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन Galaxy A06 5G की कीमत में कटौती कर दी है। सैमसंग का यह निर्णय उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर किया गया है जो पहली बार 5G-फोन लेना चाहते हैं या पुराने 4G फोन से अपग्रेड करना चाहते हैं। साथ में एक 25W travel adapter का ऑफर भी शामिल है, जिसकी कीमत जो पहले 1399 रुपये था वो अब 299 रुपये में उपलब्ध है। Galaxy A06 5G खास तौर से उन यूजर्स को टारगेट करता है जो बजट के अंदर रहते हुए 5G कनेक्टिविटी और बेसिक स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं। फोन में 12 5G बैंड्स है। ऑफर के तहत 909 रुपये प्रति माह की किस्तों पर यह फोन खरीदा जा सकता है। जानें Galaxy A06 5G की खासियतें और ऑफर की डिटेल्स: यह भी पढ़ें- मौका! Flipkart सेल में Rs.8000 तक सस्ते हुए Poco के ये 6 फोन; म...