नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- त्योहारों का मौसम आ गया है, और इस मौके पर Samsung ने अपने प्रीमियम Bespoke AI Air Conditioners के लिए एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है। कंपनी ने "Go Save Today" नामक फेस्टिव अभियान शुरू किया है, जो 22 सितंबर से लेकर 10 नवंबर, 2025 तक चलेगा। इस ऑफर में ग्राहकों को 21,000 रुपए तक की बचत का मौका मिलेगा, जिसमें GST कटौती, अपने आप एक्स्ट्रा वारंटी, फ्री इंस्टालेशन, और बैंक कैशबैक जैसे आकर्षक लाभ शामिल हैं। Samsung ने इस ऑफर को "5-5-50" नाम दिया है मतलब अगर आप ऑफर अवधि के अंदर Bespoke AI AC खरीदते हैं, तो आपको पहले पांच महीने अतिरिक्त वारंटी, 5 साल की मूल वारंटी और ये सब 50 दिन के फेस्टिव विंडो में दिया जाएगा। ये ऑफर्स सिर्फ कीमत कम करने तक सीमित नहीं हैं कंपनी Energy Efficiency और स्मार्ट फीचर्स पर भी ज़ोर दे रही है। Bespoke ...