नई दिल्ली, जनवरी 3 -- सैमसंग अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए फोन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy A57 5G है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी A56 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच यह डिवाइस BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर लिस्ट हो गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन बहुत जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। बीआईएस लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर SM-A576B/DS है। बीआईएस ने इस फोन को 31 दिसंबर को अप्रूव किया है।12जीबी तक की रैम और ऐंड्रॉयड 16 आउट ऑफ द बॉक्स मॉडल नंबर में DS का मतलब है कि यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट वाला होगा। हालांकि, सर्टिफिकेशन में फोन के मार्केटिंग नेम का जिक्र नहीं किया गया है, लेक...