नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अगर आप बेहतरीन ट्रू-वायरलेस इयरबड्स की तलाश में हैं, तो Amazon की Prime Day 2025 सेल आपके लिए शानदार मौका लेकर आ रही है। इस सेल में Samsung के फ्लैगशिप इयरबड्स Galaxy Buds 3 Pro बड़ी छूट के साथ मिलेंगे। यह सेल 12 जुलाई से शुरू हो रही है और केवल Prime मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव होगी। Samsung Galaxy Buds 3 Pro को जुलाई, 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई थी। वहीं, इसके बेस वेरिएंट Galaxy Buds 3 की कीमत 14,999 रुपये थी। अब Amazon ने बताया है कि Buds 3 Pro को Prime Day 2025 सेल के दौरान केवल 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यानी कुल 9,000 रुपये की सीधी छूट देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें- Amazon Prime Day Sale की डील्स का खुलासा! ये रही टॉप ऑफर्स की लिस्टचुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ मिल...