नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- अमेजन सेल में Samsung, LG, IFB और Panasonic जैसे टॉप ब्रांड्स के माइक्रोवेव ओवन पर 45 से 60 फीसद तक की छूट दी जा रही है। इससे आप इन्हें उनकी असली कीमत से काफी कम में खरीद सकते हैं। इन माइक्रोवेव ओवन में स्मार्ट कुकिंग फीचर्स, ऑटो-कुक मेन्यू, स्टीम, गिल और बेकिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे किचन का काम और भी आसान हो जाता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेस्ट माइक्रोवेव ओवन ऑप्शन्स पर जो इस दीवाली डील में आपको भारी छूट के साथ मिल सकते हैं.. इस पर सीधे 27 फीसद की छूट मिल रही है। यह एक किफायती और फीचर-पैक्ड 25 लीटर सोलो माइक्रोवेव ओवन है, जो खासतौर पर बैचलर्स और छोटे परिवारों के लिए परफेक्ट चॉइस है। इसमें 900W हाई पावर, 85 ऑटो कुक मेन्यू और रीहीट-डिफ्रॉस्ट जैसे स्मार्ट किचन फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसका कॉम्पैक्ट और मॉडर्न डि...