नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- बिहार के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मियों को समर्थ पोर्टल के माध्यम से वेतन भुगतान की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने लक्ष्य रखा है कि नवंबर से ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों को समर्थ पोर्टल से वेतन का भुगतान शुरू करा दिया जाए। यह व्यवस्था लागू करने के लिए शिक्षा विभाग सभी विश्वविद्यालयों में जल्द ही दो-दो विशेषज्ञ भेजेगा, ताकि सभी तकनीकी समस्याओं का समाधान तत्काल हो जाए। इस मामले पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन लगातार बैठक कर रहे हैं। समर्थ पोर्टल की व्यवस्था लागू होने पर प्रत्येक विश्वविद्यालय को सालाना 10 से 15 करोड़ की राशि की बचत होगी। छात्र-छात्राओं को नामांकन शुल्क आदि में भी छूट मिल सकेगी। समर्थ पोर्टल पर विद्यार्थियों और विश्वविद्यालयों ...