नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर फेस्टिव सेल शुरू हो गई है, जिसमें स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में लोग अक्सर बिना सोचे-समझे खरीदारी कर लेते हैं और बाद में पछताते हैं। अगर आप वाकई स्मार्ट डील पाना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना ही चाहिए।ज्यादा पुराने मॉडल से बचें सेल में ज्यादातर बार पुराने मॉडल को बड़े डिस्काउंट के साथ पेश किया जाता है। ये फोन सस्ते जरूरत मिलते हैं, लेकिन उनका सॉफ्टवेयर सपोर्ट जल्दी बंद हो सकता है और नए फीचर्स भी नहीं मिलेंगे। ऐसे में खरीदने से पहले यह देख लें कि फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है या फिर पुराना स्टॉक तो नहीं है।जरूरत के हिसाब से सही चुनें साथ ही फोन चुनते वक्त सिर्फ कीमत पर ना जाएं। यह देखें कि बैटरी, प्रोसेसर, कैमरा और 5G सपोर्ट आपकी जरूरत...