नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Smart TV या फिर वॉशिंग मशीन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। थॉमसन अपने प्रोडक्ट रेंज पर बड़े ऑफर दे रहा है, जिसमें 5 दिसंबर, 2025 से FLIPKART पर शुरू होने वाली BUY BUY 2025 SALE के दौरान वॉशिंग मशीन 4,590 रुपये से और टीवी 5999 रुपये की शुरुआती कीमतों पर मिल रहे हैं। इसके अलावा, ब्रांड अलग-अलग टीवी सीरीज, जैसे कि नए लॉन्च हुए JIO TELE OS टीवी, MEMEC टीवी और Mini QD LED टीवी पर भी ऑफर दे रहा है। नीचे देखें लिस्ट...इन टीवी मॉडल्स पर डिस्काउंट: थॉमसन का 32 इंच मॉडल 32Alpha007BL सेल में 8299 रुपये में मिल रहा है। थॉमसन का 24 इंच मॉडल 24Alpha001 सेल में 5999 रुपये में मिल रहा है। थॉमसन का 43 इंच मॉडल 43Alpha005BL सेल में 13999 रुपये में मिल रहा है। थॉमसन का 43 इंच मॉडल 43RT1055 सेल में 15499 रुपये में मिल र...