नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- सकट चौथ वाली पूजा इस बार 6 जनवरी को पड़ रही है। इस पूजा में सुहागिन महिलाएं भगवान गणेश जी के लिए व्रत करती हैं और लड़के की लंबी उम्र की कामना करती हैं। इस पूजा में खासतौर पर सफेद और काले तिल को चढ़ाया जाता है। तिलकुट बनाकर पूजा की जाती है और तिल के लड्डू भी बनते हैं। लेकिन तिल के लड्डू बनाने से पहले इन्हें साफ करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप भी तिल साफ करने में परेशान हो जाती हैं, तो हम आपको कुछ सरल और झटपट वाले तरीके बताते हैं। इसमें मेहनत कम लगेगी और काम भी बढ़िया हो जाएगा।क्या हैं तरीके पहला तरीका- तिल चाहे सफेद हो या काला, इसे बीन लें या फिर सूप में पछोरकर कूड़ा हटाएं। फिर पानी में डालकर साफ करें। इससे मिट्टी नीचे बैठ जाएगी और फिर इसे सुखाएं। तिल जब सूख जाएगा तभी इसके लड्डू बनेंगे। दूसरा तरीका- अगर आ...