नई दिल्ली, जनवरी 6 -- Sakat Chauth: सकट चौथ का व्रत भगवान गणेश और चंद्र देव को समर्पित होता है। यह व्रत खासतौर पर संतान की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और परिवार की सुख-शांति के लिए रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने और कुछ विशेष चीजें अर्पित करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं और चंद्रमा की कृपा से मन को शांति मिलती है। अगर आप सकट चौथ का व्रत कर रहे हैं, तो पूजा में ये 7 चीजें जरूर शामिल करें, ताकि व्रत का पूरा फल मिल सके। आइए जानते हैं, सकट चौथ पर भगवान गणेश और चंद्रमा को क्या अर्पित करें-1. तिल सकट चौथ को कई जगह तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है। इस दिन काले या सफेद तिल का विशेष महत्व होता है। तिल से बने लड्डू या तिल को पूजा में चढ़ाने से पापों का नाश होता है और जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। माना जाता है कि तिल शनि...