नई दिल्ली, जनवरी 4 -- सनातन परंपरा में संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए सकट चौथ व्रत का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है। यह व्रत माघ मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इसको तिलवा चौथ, तिल-कुटा चौथ, माघी चौथ, वक्र-तुण्डि चतुर्थी आदि के नाम से भी जाना जाता है। सकट चौथ व्रत सकट माता, भगवान गणेश और चंद्र देवता की पूजा-अर्चना और व्रत से जुड़ा है। इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है। लेकिन कुछ पूजन सामग्री ऐसी हैं जिनके बिना सकट चौथ का व्रत अधूरा रहता है।2026 में कब सकट चौथ व्रत पंचांग के मुताबिक चतुर्थी तिथि 6 जनवरी 2026 को प्रातः 08:01 बजे प्रारंभ होकर 07 जनवरी 2026 को प्रातः 06:52 बजे समाप्त होगी। ऐसे में सकट चौथ का व्रत 6 जनवरी 2026, मंगलवार को रखा जाएगा। सकट चौथ के दिन सुबह से प्रीति योग 08...