नई दिल्ली, मई 30 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे भी अपनी बहन और चाचा चंकी पांडे की राह पर चल पड़े हैं। अहान जल्द बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं। अहान यशराज फिल्म्स (YRF) की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। आज यानी 30 मई, 2025 को अहान की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' का धमाकेदार टीजर वीडियो आउट कर दिया गया है। ये टीजर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया है।इस एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे अहान 'सैयारा' एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस अनीता पड्डा लीड रोल में नजर आ आएंगी। टीजर की शुरुआत अनीता की खूबसूरत आवाज के साथ होती है। अनीता कहती हैं, 'मुझे तसल्ली दे दो जो, वो शब्द उधारा ढूंढ रहा है, एक सितार ढूंढ रहा है, दिल सैयारा ढूंढ रहा है।' इसके बाद एंट्री होती है अहान पांडे ...