नई दिल्ली, जुलाई 19 -- मोहित सूरी के निर्देशन में बनी मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। यशराज बैनर तले बनी 'सैयारा' में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 'सैयारा' के ट्रेलर ने दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया था। ऐसे में अब अहान पांडे की ये फिल्म कल यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही अपना जलवा दिखा दिया है। इसी बीच अब 'सैयारा' के दूसरे दिन के कलेक्शन के भी शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो काफी शानदार हैं। तो चलिए फिल्म ने शनिवार को कितने करोड़ की कमाई की।अहान की एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को देख लोग इनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यही नहीं फिल्म को लेकर लोगो...