नई दिल्ली, अगस्त 4 -- मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिख रहा है। ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 'सैयारा को रिलीज हुए आज 17 दिन हो गए हैं। इसके बावजूद 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म के साथ अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। मूवी में अहान के साथ अनीत पड्ढा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच अब 'सैयारा' के 17 वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए फिल्म ने रविवार को कितने करोड़ की कमाई की।बॉक्स ऑफिस पर टक्कर यशराज बैनर तले बनी 'सैयारा' को क्रिटिक्स के साथ-साथ स्टार्स के भी शानदार रिव्यू मिले हैं। फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। ऐसे में अब 'सैयारा' के सामने अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' और सिद्धांत ...