नई दिल्ली, जुलाई 30 -- मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैयारा जिसके जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है, यह सबको पछाड़ती जा रही है। फिल्म वीक डेज पर भी अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन बुधवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। बुधवार को फिल्म ने मंगलवार की कमाई के हिसाब से लगभग 3 करोड़ कम कमाई की है। फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है।कितने की कमाई सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा ने बुधवार को खबर लिखे जाने तक 7.25 करोड़ की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म ने 13 दिन में 273.50 करोड़ की कमाई कर ली है।ओवरसीस बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 वहीं फिल्म ने छावा को भी पछाड़ दिया है। 2025 के टॉप 10 ओवरसीस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की लिस्ट में सैयारा नंबर 1 पर है 94 करोड़ के साथ। दूसरे नंबर पर है छावा 91 करोड़ के साथ। तीस...