नई दिल्ली, जुलाई 26 -- बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान रचती चली जा रही है। 'हाउसफुल-5', 'सितारे जमीन पर', 'छावा' और 'जाट' जैसी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग मामले में पछाड़ाने के बाद 'सैयारा' एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रही है। 'सैयारा' एक क्रेजी रोमांटिक फिल्म है जिसकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म का खिताब संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' के पास है। अब 'सैयारा' की नजर इस क्राउन पर है और इस बात की प्रबल संभावना दिख रही है कि अहान पांडे की फिल्म यह ताज भी छीन लेगी।'कबीर सिंह' से कहीं आगे है 'सैयारा' साल 2019 में रिलीज हुई 'कबीर सिंह' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 377 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे ...