मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- Sahebganj Chunav Result 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले की साहेबगंज विधानसभा सीट की काउंटिंग आज है। यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजू कुमार सिंह, और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पृथ्वीनाथ राय के बीच हार जीत की लड़ाई है। जन सुराज पार्टी के हरि किशोर सिंह रेस में हैं। बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे वोटों से वोटों की गिनती हो रही है। साहेबगंज में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ। यहां वोटर टर्न आउट 72.67 प्रतिशत रहा। पृथ्वीनाथ राय पहली बार मैदान में उतरे हैं। वे पूर्व मंत्री रामविचार राय के संबंधी हैं। 9:32 AM- Sahebganj Chunav Result 2025 LIVE: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा सीट पर ताजा आंकड़े इस प्रकार हैं- 10th राउंड में बीजेपी राजू सिंह 39290 वोट राजद पृथ्वी नाथ राय 36...