नई दिल्ली, जुलाई 1 -- भारत और पाकिस्तान के बीच कई सालों से तनाव की स्थिति है। इसके कारण से दक्षिण एशियाई देशों के अहम संगठन सार्क की गतिविधियां भी थम गई हैं। लेकिन इसका फायदा चीन और पाकिस्तान उठाने की फिराक में हैं। खबर है कि पाकिस्तान और चीन मिलकर सार्क का एक विकल्प तैयार करने की कोशिश में हैं। यह संगठन कनेक्टिविटी, ट्रेड और राजनीतिक संवाद के लिए बनाने की कोशिश होगा। सूत्रों का कहना है कि चीन ने हाल ही में जो अपने कुनमिंग शहर में त्रिपक्षीय वार्ता की थी, उसके बाद से ही इस पर विचार चल रहा है। त्रिपक्षीय वार्ता में चीन ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को आमंत्रित किया था। बांग्लादेश में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है और मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के दौर में भारत से रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं। इसके अलावा पाकिस्तान तो उसका सदाबहार दोस्त र...