नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- पड़ोसी देश बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को पाकिस्तानी राग अलापने पर अमेरिका ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल, मोहम्मद यूनुस ने भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर के सामने दक्षेस यानी दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) की मीटिंग नहीं होने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि 2014 के बाद से ही इस मंच की बैठक नहीं हुई है, जिसे फिर से पुनर्जीवित करने में अमेरिका मदद करे। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में गोर को दक्षिण और मध्य एशिया के लिए विशेष दूत नियुक्त किया है। संयुक्त राष्ट्र महसभा की बैठक में भाग लेने न्यूयॉर्क पहुंचे मोहम्मद यूनुस ने इससे इतर मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की थी और दक्षेस को फिर से बहाल करने पर चर्चा की थी लेकिन गोर की तरफ से इस पर कुछ भी नहीं कहा गया। यूनुस और सर...