मुरैना, अगस्त 10 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अम्बाह तहसील के आदे का पुरा गांव में एक भयानक दृश्य देखने को मिला, जब ग्रामीणों ने एक विशालकाय अजगर को जिंदा मोर निगलते देखा। इससे दहशत में आए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सांप को देखकर सर्प मित्र को बुलाने को कहा।12 फीट लंबे अजगर को किया काबू इसके बाद ग्रामीणों ने सर्फ मित्र को अजगर के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही सर्प मित्र वृजेश सिंह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सर्प मित्र ने ग्रामीणों के सहयोग से 12 फीट लंबे अजगर को काबू में किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सर्प मित्र ने बताया कि यह इंडियन रॉक पायथन है, जो जंगल में शायद ही कभी दिखाई देता है। गांव में इसका आना रहस्यमय है। उन्होंने कहा कि इंडियन रॉक पायथन शिकार ...