केपटाउन, जनवरी 26 -- SA20 2026 Winner: साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 के चौथे सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार 25 जनवरी को खेला गया। मार्को यानसेन की तूफानी गेंदबाजी के बाद मैथ्यू ब्रीटज्के और कप्तान ट्रिस्टन स्टब्स के नाबाद अर्धशतकों से सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने खिताबी जीत प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ विषम परिस्थितियों से उबरते हुए छह विकेट से हासिल की। सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपना दबदबा इस लीग में कायम किया हुआ है, क्योंकि चार सत्र में तीसरी बार एसए20 लीग का खिताब इस टीम ने जीता है। लगातार चौथी बार फाइनल में खेलने उतरी दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम ने 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रीटज्के (नाबाद 68 रन, 49 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) और स्टब्स (नाबाद 63 रन, 41 गेंद, दो चौके, चार छक्के) के बीच पांचवें विकेट की 114 रन की अटू...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.