नई दिल्ली, मई 8 -- चोटिल नितीश राणा IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। प्रीटोरियस 30 लाख रुपए के बेस प्राइज के साथ RR की टीम के साथ जुड़े हैं। राजस्थान रॉयल्स का IPL 2025 में सफर समाप्त हो चुका है। टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि उन्हें लीग स्टेज के बचे दो और मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में इस विदेशी खिलाड़ियों को वह अगले सीजन के लिए टेस्ट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- थैंक्यू कैप्टन! एक युग का अंत...रोहित शर्मा के संन्यास पर दिग्गजों ने क्या कहा? IPL की प्रेस रिलीज के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स (RR) ने नितीश राणा की जगह लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया है, जो चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग...