नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली टी20 लीग एसए20 को अगर मिनी आईपीएल कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि इस लीग में कुल 6 टीमें खेलती हैं, जो आईपीएल टीमों की सिस्टर फ्रेंचाइजी हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए भारत एक बड़ा बाजार बन चुका है, क्योंकि भारत में बहुत सारे फैंस इस लीग को देखते हैं, जिसमें भारत के सितारे तो नहीं, लेकिन दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। इनमें जोस बटलर, ट्रैविस हेड, केन विलियमसन और कई बड़े सितारे 26 दिसंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में शामिल होंगे। भारतीय फैंस को साधने के लिए एसए20 लीग के चौथे सीजन से पहले मुंबई में एसए20 इंडिया डे आयोजित हुआ। म्यूजियम ऑफ सॉल्यूशंस (मुसो) में आयोजित इस समारोह में लीग कमिश्नर ग्रीम स्मिथ, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज और जोहान्सबर्ग के कप्तान फाफ डु प...