नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- साउथ अफ्रीका ने बुधवार, 29 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदकर फाइनल में जगह बनाई। वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका की टीम खिताबी मुकाबला खेलेगी। साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ सबसे अनुभवी ऑलराउंडर मैरिजेन कप्प ने किया। साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचता देख एबी डी विलियर्स खुशी में झूम उठे, उन्होंने अपनी टीम की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने लौरा और मैरिजेन के दमदार प्रदर्शन की भी सराहना की। यह भी पढ़ें- WC सेमीफाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से, जानें फ्री में कैसे देखें लाइव एबी डी विलियर्स ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "साउथ अफ्रीका वुमेंस क्रिक...