नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- साउथ अफ्रीका ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई। साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक पल रहा, क्योंकि अफ्रीकी टीम अपने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने जा रही है। जी हां, साउथ अफ्रीका की मेंस और वुमेंस टीम इससे पहले कई बार सेमीफाइनल तक पहुंची, मगर बड़े मुकाबलों में चोक करने की वजह से वह कभी फाइनल में जगह नहीं बना पाई। हालांकि इस बार साउथ अफ्रीका की वुमेंस टीम ने ऐसा नहीं किया और इंग्लैंड को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई। आईए एक नजर SAW vs ENGW मैच में बने 10 अद्भुत रिकॉर्ड्स पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- WC सेमीफाइनल में आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से, जानें फ्री में कैसे देखें ला...