नई दिल्ली, जुलाई 21 -- S Jaishankar UPSC Interview: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत के दौरान एक कार्यक्रम में अपने यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में बताया। उन्होंने अपने यूपीएससी इंटरव्यू के अनुभव साझा किए। विदेश मंत्री एस जयशंकर का यूपीएससी इंटरव्यू 21 मार्च 1977 को हुआ था। इसी दिन देश में आपातकाल को खत्म किया गया था। उन्होंने बताया कि यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान उनकी आयु 22 वर्ष थी। वे शाहजहां रोड पर उस दिन इंटरव्यू देने सबसे पहले पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि यूपीएससी इंटरव्यू में उनसे 1977 में हुए आम चुनावों के बारे में पूछा गया था। राजनीतिक बदलाव की लहर उनके यूपीएससी इंटरव्यू का हिस्सा बन गई थी। उन्होंने बताया कि वे उस समय जेएनयू में पॉलिटिकल साइंस के स्टूडेंट थे, और उन...