नई दिल्ली, जून 28 -- राजधानी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की रूटीन गश्त के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने सीनियर डॉक्टर और RWA के चीफ पैट्रन पर हमला कर दिया। यह वारदात शुक्रवार रात हुई, जब RWA टीम कैंपस की सुरक्षा जांच कर रही थी। हमलावरों में से एक ने खुद को दिल्ली पुलिस का एएसआई बताया, लेकिन अपनी पहचान साबित करने से इनकार कर दिया।क्या है पूरा मामला? जीटीबी अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर और RWA के चीफ पैट्रन डॉ. कुलदीप कुमार ने बताया कि कैंपस में हाल ही में छेड़छाड़ और हत्या जैसी गंभीर घटनाओं के बाद RWA टीम नियमित रूप से गश्त करती है। खासकर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जाता है। शुक्रवार रात को भी ऐसी ही एक गश्त के दौरान कुछ लोग बाइक पर सवार होकर कैंपस में द...