नई दिल्ली, फरवरी 24 -- RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है। जिस हिसाब से यह सरकारी रेलवे स्टॉक टूट रहा उस हिसाब से लग रहा है कि निवेशकों का मोहभंग कंपनी से हो चुका है। बीएसई में आज कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 367.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे लो लेवल 3 प्रतिशत (सुबह 10.24 मिनट पर) से अधिक की गिरावट के साथ 359.60 रुपये के लेवल पर आ गया था। बता दें, कंपनी को पिछले हफ्ते 2 बड़े ऑर्डर मिले थे।क्या है वर्क प्रोजेक्ट की वैल्यू रेल विकास निगम लिमिटेड ने बीते हफ्ते एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि साउथ वेस्टर्न रेलवे के वर्क प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई है। इस वर्क ऑर्डर में कंपनी को 2x25 किलोवाट ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) और पावर सप्लाई सिस्टम की डिजाइनिं...