नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- रेल विकास निगम लिमिटेड(Rail Vikas nigam ltd) की तरफ से सालासार टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering Ltd) को 695.18 करोड़ रुपये का काम मिला है। 20 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक की कीमतो में आज करीब 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।कंपनी के शेयरों में करीब 8% की उछाल सालासाल टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज बीएसई में 10.68 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद दिन में यह स्टॉक करीब 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 10.76 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- Rs.100 के करीब पहुंचा इस IPO का GMP, ग्रे मार्केट दिखा रहा Rs.95000 का फायदाआरवीएनएल के क्या काम दिया है? रेल विकास निगम लिमिटेड को सर्विस सपोर्ट एंड प्रोक्योरमेंट मैनेजमेंट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी को रेल विकास निगम लिमिटे...