नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को सेंट्रल रेलवे से 272 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है। इस ठेके के तहत कंपनी को सेंट्रल रेलवे के दौंड-सोलापुर खंड में ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट और सब-सेक्शनिंग पोस्ट का डिजाइन, आपूर्ति, परीक्षण और कमीशन करना है। इस अपडेट के बाद आज आरवीएनएल के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। गुरुवार को यह रेलवे स्टॉक 2.55 पर्सेंट टूटकर 317.50 रुपये पर बंद हुआ था। प्रोजेक्ट का उद्देश्य: इस परियोजना का लक्ष्य 3000 मीट्रिक टन के माल ढुलाई लक्ष्य को पूरा करना है। इस परियोजना को इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एवं कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में 24 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। प्रमोटर्स से कोई संबंध नहीं: कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह भी सूचित किया कि कंपनी के प्रमोटर्स का सेंट्रल रेलवे में कोई ह...