नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL Share Price) ने Texmaco Rail & Engineering को एक बड़ा प्रोजेक्ट दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा की है। इस वर्क ऑर्डर की कुल वैल्यू 129.90 करोड़ रुपये है। Texmaco Rail & Engineering के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर मार्केट के क्लोजिंग के समय पर 3.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 147.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, शुक्रवार की सुबह कंपनी के शेयर 142.60 रुपये के लेवल पर खुला था। यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप का बड़ा दांव, इस कंपनी को 1342 करोड़ रुपये में खरीदामिला है 129.90 करोड़ रुपये का काम रेल विकास निगम लिमिटेड से Texmaco Rail & Engineering को 129.90 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को 2*25 केवी ट्रैक्सशन ओवरहेड इक्विपमेंट के डिजाइन, सप...