नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- Navratna PSU Stock: नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd) के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। कंपनी को 180 करोड़ रुपये का काम मिला है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने दी जानकारी में बताया है कि नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने यह वर्क ऑर्डर दिया है। इस कंपनी को 24 महीने में यह काम पूरा करना है। शुक्रवार को RVNL के शेयर बीएसई में 1.58 प्रतिशत की गिरावट के बाद 314.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।क्या है वर्क ऑर्डर यह पीएसयू कंस्ट्रक्शन कंपनी को 2x25 Kv ट्रैक्शन सिस्टम की डिजाइन, सप्लाई, इलेक्शन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम मिला है। बता दें, यह ऑर्डर लखनऊ डिविजन के मिले प्रोजेक्ट को अपग्रेड करने से जुड़ा है। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की यह कंपनी कर रही विस्तार, Rs.910 करोड़ की मंजूरी, फोकस में शेयरपिछले एक साल में RV...