नई दिल्ली, मार्च 1 -- Rail Vikas Nigam Ltd : सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड की स्थिति शेयर बाजार में इस समय खराब है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार को 5 प्रतिशत की गिरावट के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड को 332.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 5 कारोबारी दिन में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक 44.61 प्रतिशत गिरा है। बता दें, अब कंपनी के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें तीन नोटिस मिला है।कहां से मिला है नोटिस? शुक्रवार को रेल विकास निगम लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 1.49 करोड़ रुपये, 81.55 लाख रुपये और 25.72 लाख रुपये का नोटिस मिला है। कंपनी ...