नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- RVNL Share Price: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह एक नया वर्क ऑर्डर है। RVNL ने दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 22 सितंबर को दक्षिण रेलवे प्रोजेक्ट एक काम मिला है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए वह सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के तौर पर उभरी है। इस वर्क ऑर्डर की वैल्यू 145.35 करोड़ रुपये का है। बता दें, कंपनी को प्रोजेक्ट के लिए 540 दिन है। यह भी पढ़ें- Rs.50 से कम की कीमत वाला शेयर 6 दिन में 60% चढ़ा, आज 14% की दिखी तेजी RVNL के शेयर बीएसई में 363.85 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 365 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इस...