नई दिल्ली, फरवरी 17 -- रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Ltd) के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों का भाव 7 प्रतिशत से अधिक टूट गया। RVNL के शेयरों में इस भारी गिरावट के पीछे की वजह खराब तिमाही नतीजे हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर घटा है।7 प्रतिशत टूटा शेयर बीएसई में आज रेल विकास निगम के शेयर 336.35 रुपये के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 333.60 रुपये (सुबह 9.24 मिनट) के लेवल पर आ गया। बता दें, RVNL का 52 वीक लो लेवल 213 रुपये और 52 वीक हाई 647 रुपये है।नेट प्रॉफिट में 13.1 प्रतिशत की गिरावट रेल विकास निगम लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 311.60 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी का न...