नई दिल्ली, मई 22 -- RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे की तिमाही नतीजे हैं। कंपनी की तरफ से डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है। रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर आज 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 420.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर मिलेंगे 2 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट कल, एक साल में स्टॉक ने किया पैसा डबलकितना हुआ नेट प्रॉफिट रेल विकास निगम लिमिटेड का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 459 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 478.40 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 4 प्रतिशत की गिरावट आई ...