नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Stocks in Focus Today: बुधवार को बाजार का मूड थोड़ा मंदा रहा और भारतीय रुपया कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 90.13 पर पहुंच गया, जिससे आयात लागत बढ़ने की चिंता बढ़ी और विदेशी निवेशकों के बाहर निकलने का कारण बना। इसके अलावा, मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक से पहले सतर्कता और वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों ने मंदी को और बढ़ावा दिया। इस बीच कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज यानी गुरुवार को घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट के आसार हैं। इन संकेतों के बीच आज आवीएनएल और इंडिगो समेत 10 कंपनियों के शेयर पर नजर रखें।रिलायंस रिलायंस की सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (RSBVL) ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से 60.27 मिलियन पाउंड में ओवल इनविंसिबल्स टीम में 49% हिस्सेदारी खरीदी है। यह पार्टनरशिप सरे क...