कीव, अप्रैल 18 -- Russia Ukraine War: रूस से युद्ध को दो साल से अधिक बीत जाने के बाद यूक्रेन ने एक बार फिर से धमकी दी है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि यदि यूक्रेन रूस के साथ अपने युद्ध को हार जाता है तो फिर तीसरा विश्व युद्ध होगा। साथ ही, उन्होंने अमेरिका से मांग करते हुए लंबे समय से रुके विदेशी सहायता विधेयक को पारित करने का आग्रह किया। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्माइहल ने आशा व्यक्त किया कि अमेरिकी संसद बेहद विवादास्पद विधेयक को पारित करेंगे, जिसमें कीव के लिए 61 अरब डॉलर निर्धारित हैं। प्रतिनिधि सभा इस शनिवार को पैकेज पर मतदान करने वाली है। प्रस्ताव में इजरायल के साथ-साथ इंडो-पैसिफिक के लिए फंडिंग भी शामिल है। बीबीसी के अनुसार, रूस का कहना है कि यूक्रेन के लिए किसी भी नई अमेरिकी सहायता से युद्ध के मैदान पर कोई फर्क नहीं पड़...