नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Runnisaidpur Chunav 2025 Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव में सीतामढ़ी जिले की रुन्नीसैदपुर विधानसभा सीट की काउंटिंग में जेडीयू के पंकज मिश्रा राजद के चंदन कुमार से चुनाव जीत गए हैं। पंकज मिश्रा की जीत 19737 के अंतर से हुई। 11 नवम्बर को दूसरे चरण में यहां मतदान हुआ जिसमें लगभग 67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग के अधिकार का प्रयोग किया। वर्तमान में जदयू के पंकज मिश्रा रुन्नीसैदपुर के विधायक हैं। लगातार दूसरी जीत के लिए उन्होंने पसीना बहाया है। चंदन पहली बार राजद से चुनाव मैदान में हैं। 19:48 PM- Runnisaidpur Chunav 2025 Result LIVE: सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर विधानसभा सीट से जदयू के पंकज मिश्रा चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने राजद के चंदन कुमार को 19737 मतों के अंतर से परास्त किया। पंकज मिश्रा को 93672 मत मिले जबकि चंदन कुमार...