नई दिल्ली, फरवरी 14 -- आरयूएचएस मेडिकल ऑफिसर के 1480 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 14 फरवरी से शुरू होंगे। करीब 3 साल बाद ये वैकेंसियां आई हैं। यह भर्ती सितंबर 2024 में आई थी लेकिन इसे रोककर बाद में इसमें पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गई। राजस्थान मेडिकल ऑफिसर भर्ती में 260 पदों की बढ़ोतरी की गई। अब 1220 की जगह 1480 पदों के लिए मेडिकल ऑफिसर की भर्ती होगी। आरयूएचएस मेडिकल ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास एम.बी.बी.एस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा लिखित परीक्षा की तिथि तथा राजस्थान मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। www.ruhsraj.org पर जाकर आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2025 है। फॉर्म में करेक्शन 25 फरवरी से 26 फरवरी तक कर सकेंगे। परीक्षा 4 अप्रैल 2025 से प्रस्तावित है। आरएमसी अपलोड करने की तिथ...