नई दिल्ली, मई 12 -- RSSMSSB Exam Calendar : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया पशुधन सहायक सीधी भर्ती और 20 अन्य कॉन्ट्रेक्चुअल भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक पुशधन सहायक भर्ती परीक्षा 13 जून को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ऑफलाइन मोड में होगी। संविदा लेखा सहायक भर्ती 2024 का आयोजन 16 जून को होगा। चयन बोर्ड के कैलेंडर में आप चेक कर सकते हैं कि आपकी परीक्षा किस दिन और कब आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए क्या समय रहेगा। ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी या ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी। - ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी के पद के लिए परीक्षा का आयोजन 02 जून 2025 को होगा। - सामाजिक कार्यकर्ता (अनुबंधात्मक) के पद के लिए परीक्षा भी 2 जून को होगी। - वरिष्ठ परामर्शदाता (अनुबंधात्मक) और लेखा सहायक (अनुबंधात्मक) के पदों की परीक्...