नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- RSSB VDO Topper : राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में महेंद्र सिंह राजपूत ने टॉप किया है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले महेंद्र सिंह राजपूत ने 184.45 अंक प्राप्त करके यह उपलब्धि हासिल की। महेंद्र ने पटवार में 250.62 अंक प्राप्त करके 846 वीं रैंक हासिल की थी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 6 पेजों की मेरिट लिस्ट जारी की है जिसमें परीक्षा मैं बैठे सभी अभ्यर्थियों के अंक हैं। मेरिट लिस्ट से चौंकाने वाला तथ्य यह भी उजागर हुआ है कि टॉप 38 में एक भी जनरल कैटेगरी का नहीं है। 39वीं रैंक पर जनरल कैटेगरी के हिंदराज सिंह चौहान हैं जिनके 174.3297 अंक हैं।ग्राम विकास अधिकारी मेरिट लिस्ट , राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 6 पेजों की मेरिट लिस्ट जारी की है। 1 महेंद्र सिंह राजपूत 184.4565 ईडब्ल्यूएस (EWS) 2 मोह...