नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- RSSB VDO Cut off : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 850 पदों के लिए करीब 2300 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। 2 नवंबर 2025 को आयोजित हुई परीक्षा में 5 लाख 12 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार जनरल कैटेगरी की कटऑफ 166.5399 (83 प्रतिशत) रही है।श्रेणी (Category) उप-श्रेणी कट-ऑफ अंक टिप्पणी (Remarks) सामान्य (GEN) सामान्य (GEN) 166.5399 महिला (FEM) 161.0145 विधवा (WID.) 111.2681 भूतपूर्व सैनिक (EX) 141.6486 अनुसूचित जाति (SC) सामान्य (GEN) 151.8478 महिला (FEM) 144.6558 विधवा (WID.) 91.6848 भूतपूर्व सैनिक (EX) 79.7645 अनुसूचित जनजाति ...