नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- RSMSSB Rajasthan 4th Grade Exam : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई क्लास-IV भर्ती परीक्षा की आंसर-की पर आपत्ति की विंडो खोलने का कार्यक्रम टाल दिया गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार आपत्ति दर्ज कराने की विंडो 8 नवंबर से खुलने वाली थी। लेकिन इससे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। परीक्षार्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी जाने के लिए संशोधित दिनांक की जानकारी बोर्ड द्वारा बाद में अलग से विज्ञप्ति जारी कर उपलब्ध करवाई जाएगी। चयन बोर्ड चेयरमैन आलोक राज ने कहा है कि ऑब्जेक्शन लेने के फॉर्मेट में कुछ बदलाव का प्रयास कर रहे हैं, सफल हुए तो प्रूफ अपलोड डाउनलोड में काफी बचत होगी, प्रक्रिया भी तेज होगी। भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज कह चुके हैं कि रिजल्ट को लेकर हमको बहुत जल्...