नई दिल्ली, जून 5 -- राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 2025-26 का अपडेटेड परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में जून 2025 से लेकर अक्टूबर 2026 तक होने वाली कुल 44 भर्तियों की संभावित तिथियां शामिल की गई हैं। नई भर्ती परीक्षाओं में पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, CET ग्रेजुएट और सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षाएं शामिल हैं। यह संशोधित कैलेंडर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। बोर्ड ने इससे पहले मार्च 2025 में प्रारंभिक कैलेंडर जारी किया था लेकिन अब कुछ तिथियों में बदलाव करते हुए कई परीक्षाओं को एक साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज ने भी इस अपडेट की पुष्टि की है।जून 2025 में ही होंगी ...